मेहसाणा , अक्टूबर 10 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को 'पहले वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस' (वीजीआरसी) के समापन अवसर पर कहा कि दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में विभिन्न सेक्टर्स में 1212 एमओयू से भविष्य में उत्तर गुजरात में अनुमानित 3.24 लाख करोड़ रुपए का संभावित निवेश आने से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को सरकार के साथ जोड़कर 'स्वच्छता से सेमीकंडक्टर' तक के हर क्षेत्र में विकास की ऊंचाइयां पार की हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा है कि उनके विकास केवल नगरों या बड़े शहरों तक सीमित न रहने और हर गाँव-हर क्षेत्र के लोगों को उसका सहभागी बनाने तथा विकास उन तक भी पहुंचाने के विजन से वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का राज्य में आयोजन हुआ है।
मुख्यमंत्री मेहसाणा जिले के खेरवा स्थित गणपत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित उत्तर गुजरात की दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 'वेल बिगन इज हाफ डन' उक्ति का उल्लेख करते हुए जोड़ा कि प्रधानमंत्री ने ग्लोबल विलेज तथा वोकल फॉर लोकल का जो विचार दिया, उसे प्रथम रीजनल कॉन्फ्रेंस की सफलता ने बल दिया है।
उन्होंने उत्तर गुजरात की इस वीजीआरसी की फलश्रुति का वर्णन करते हुए कहा कि दो दिनों में 21 क्षेत्रों में निवेश के लिए 1212 एमओयू हुए। इनके द्वारा उत्तर गुजरात में आगामी समय में अनुमानित 3.24 लाख करोड़ रुपए का संभावित निवेश आएगा और इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
उन्होंने इस वीजीआरसी की ऐसी अप्रतिम सफलता का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री श्री मोदी के सतत मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने पार्टनर कंट्रीज, कॉन्फ्रेंस में जुड़े देश-विदेश के प्रतिनिधियों, केन्द्र सरकार के मंत्रियों तथा टीम गुजरात के कर्मयोगियों को भी इस सफलता का हकदार बताया।
श्री भूपेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के दिशादर्शन में अब तक 10 वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सफलतापूर्वक आयोजित की गईं और हर समिट में हमें नई ऊर्जा, रोजगार के नए अवसर तथा नए निवेश मिले हैं। अब क्षेत्रीय वाइब्रेंट कॉन्फ्रेंस का प्रयोग और विस्तृत एवं प्रासंगिक बना है। उत्तर गुजरात की इस प्रथम रीजनल कॉन्फ्रेंस की सफलता दर्शाती है कि राज्य में विकास 'गांव से ग्लोबल' की दिशा में अविरत आगे बढ़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित