मेहसाणा , अक्टूबर 09 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को मेहसाणा में पहली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) उद्घाटन करते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में रिन्यूएबल एनर्जी, डेयरी एंड फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों को समाविष्ट कर लिया गया है।।

श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए 'वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल' के ध्येय को भली-भांति साकार करेगी। उनके द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के आह्वान में स्थानीय उद्योग भी सहभागी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, क्षेत्रीय क्षमताओं को भी वैश्विक स्तर पर उजागर करने में ऐसी रीजनल कॉन्फ्रेंस एक सक्षम प्लेटफॉर्म बनेगी।

मुख्यमंत्री ने मेहसाणा स्थित गणपत यूनिवर्सिटी परिसर से वाइब्रेंट गुजरात की रीजनल कॉन्फ्रेंस की शृंखला में उत्तर गुजरात की वीजीआरसी का शुभारंभ किया। इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री तथा देश और दुनिया के विभिन्न प्रतिनिधि और अग्रणी उद्योगपति भी इस सत्र में शामिल हुए।

श्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा में उत्तर गुजरात क्षेत्र की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का शानदार शुभारंभ और यहां आयोजित ट्रेड शो और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। 'क्षेत्रीय आकांक्षा, वैश्विक महत्वाकांक्षा' के ध्येय मंत्र के साथ मेहसाणा में शुरू हुई दो दिवसीय पहली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के करकमलों द्वारा नए जीआईडीसी एस्टेट्स और स्मार्ट जीआईडीसी की घोषणा की गई। उत्तर गुजरात सहित अन्य क्षेत्रों के इकोनॉमिक मास्टर प्लान सहित संतुलित क्षेत्रीय विकास के लक्ष्य के साथ गुजरात स्टेट इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (ग्रिट) द्वारा तैयार किए गए उत्तर गुजरात और अन्य क्षेत्रों के इकोनॉमिक मास्टर प्लान की पुस्तिका का अनावरण किया गया। उद्घाटन समारोह में एमओयू और स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप करारों का भी आदान-प्रदान किया गया।

यह मास्टर प्लान गुजरात के 33 जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को वर्तमान 280 बिलियन डॉलर (वित्तीय वर्ष 2023) के कद से बढ़ाकर 3.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक तक पहुंचाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने का रोडमैप है।

यह क्षेत्रीय मास्टर प्लान प्रत्येक क्षेत्र की स्थानीय उत्पादन क्षमताओं के अनुरूप फ्यूचरिस्टिक सेक्टर को लक्ष्य बनाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, कृषि मंत्री राघवजी पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी सहित कई जाने माने उद्योगपति, विभिन्न देशों के राजदूत और वैश्विक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित