दरभंगा , नवम्बर 04 -- बिहार में दरभंगा जिले के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्काषित उम्मीदवार अफजल अली खान को समर्थन देने की घोषणा की है।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गौड़ाबौराम सीट से पार्टी उम्मीदवार संतोष सहनी के चुनाव मैदान से हटने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता श्री ख़ान की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे दिल से उनका समर्थन करेंगे।

श्री सहनी ने कहा कि राजद उम्मीदवार श्री ख़ान और वीआईपी उम्मीदवार संतोष सहनी दोनों ने महागठबंधन के घटकों द्वारा सीट बंटवारे पर निर्णय लेने में देरी के कारण गौड़ाबौराम से अपना नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन को जिताने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से बाहर करने के लिये कोई भी त्याग करेगी।

उल्लेखनीय है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने श्री खान को नामांकन वापस लेने के लिये कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद राजद अध्यक्ष ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया था कि उनकी पार्टी की ओर से नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवार अफजल अली खान को आवंटित चुनाव चिन्ह लालटेन वापस ले लिया गया है,बावजूद इसके जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजद उत्मीदवार श्री खान का नामांकन पत्र रद्द नहीं किया।वीआईपी उम्मीदवार संतोष सहनी के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेने से इंकार करने पर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने श्री खान को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। गौड़ाबौराम सीट पर 06 नवंबर को मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित