पटना , अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने शुक्रवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा करते हुये जनता के बीच सरकार बदलने की अपील की। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी ने औराई से भोगेंद्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, गौराबौराम से संतोष सहनी, दरभंगा शहर से उमेश सहनी, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और आलमनगर से नवीन निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
देव ज्योति ने कहा कि, 'सभी प्रत्याशी जनता के मुद्दों को लेकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और समाज के वंचित तबकों की आवाज बनेंगे।'राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ज्योति ने दावा किया कि वीआईपी पार्टी शुरू से ही गरीब, दलित, शोषित और पीड़ित वर्गों की आवाज उठाती रही है और यही उसकी पहचान है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता विकास और समानता चाहती है और महागठबंधन में वीआईपी की भूमिका महत्वपूर्ण और निर्णायक होगी।
प्रवक्ता देव ज्योति ने विश्वास जताया कि, 'इस बार बिहार की जनता मौजूदा सरकार से तंग आ चुकी है और वह बदलाव के लिये वोट करेगी।' उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी अपने सामाजिक न्याय के एजेंडे और जमीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित