देहरादून , अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड विधानसभा के आगामी दो दिवसीय विशेष सत्र के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से बुधवार को यहां विधानसभा परिसर में अध्यक्ष ऋतु भूषण की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन से संबंधित तैयारियों, सुरक्षा प्रोटोकॉल एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

विस अध्यक्ष श्रीमती भूषण ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के आगमन एवं सत्र के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये तथा सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जायें। उन्होंने कहा कि यह सत्र उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित