भोपाल , अक्टूबर 06 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में विषाक्त कफ सिरप से हुईं बच्चों की मौतों के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि तमिलनाडु की एक फैक्ट्री की दवाइयां प्रतिबंधित करने के बाद अब ऐसी और जानकारियां सामने आईं हैं और सरकार ने इस संबंध में तमिलनाडु सरकार के साथ ही केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु की एक फैक्ट्री की दवाई बैन की हैं। दो और फैक्ट्रियों की जानकारी आई है, उन्हें भी बैन करने के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। भारत सरकार के साथ भी इस संबंध में पत्राचार किया गया है।
डॉ यादव ने बताया कि जहां ये दवाइयां बनती थीं, वहां मानवीय दृष्टि से भी कुछ आपत्तिजनक चीजें पाई गईं हैं। इन सब पहलुओं को देखते हुए तमिलनाडु से संपर्क किया गया है। राज्य शासन ने आज भी इस प्रकरण में कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे स्वयं भी छिंदवाड़ा जा रहे हैं। जो भी सरकारी अमला लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित