छिंदवाड़ा , अक्टूबर 06 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में विषाक्त कफ सिरप से हुईं बच्चों की मौतों के मामले में सरकार की ओर से एक और कार्रवाई करते हुए कफ सिरप बेच रहे मेडिकल स्टोर का आज लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज परासिया में संचालित 'अपना मेडिकल स्टोर्स' का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इस मेडिकल स्टोर की संचालिका ज्योति सोनी नाम की महिला है, जो इस मामले में निलंबित किए गए डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी है।

जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाईं गईं। मेडिकल स्टोर से रजिस्टर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं का विक्रय किया जा रहा था। इस कफ सिरप कोल्ड्रिफ का विक्रय रिकॉर्ड भी मेडिकल स्टोर में अपूर्ण पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित