अगरतला , जनवरी 06 -- विश्व हिंदू परिषद (विहिप ) ने बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में उत्तरी त्रिपुरा में भारत-बंगलादेश सीमा पर रैली निकाली और प्रदर्शन किया तथा भारतीयों से बंगलादेशी उत्पाद न खरीदने का आग्रह किया।
विहिप नेताओं ने भारतीय सीमा शुल्क कार्यालय के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी मांगों का विवरण दिया गया था। यह विरोध हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या और बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों के कारण शुरू हुआ।
रैली के आयोजक बीरेंद्र दास ने मीडिया को बताया कि प्रतिभागी दोपहर के आसपास धर्मनगर बीबीआई मैदान में इकट्ठा हुए। उन्होंने राघना सीमा पर बाइक और वाहनों की रैली निकाली, जहां बांग्लादेश के साथ व्यापार और आयात-निर्यात गतिविधियों को तब तक रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, जब तक कि हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हो जाते।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित