पटना , जनवरी 09 -- बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने हिंदी भाषियों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शुक्रवार को कहा कि यह दिन वैश्विक स्तर पर भाषाई विविधता के बीच सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।

डॉ.प्रेम कुमार आज बयान जारी कर कहा कि यह दिन हिंदी भाषा के महत्व को समझने और उसके प्रसार की दिशा में सामूहिक प्रयासों के कार्यान्वयन को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1975 में नागपुर में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में हुई थी।

डॉ.प्रेम कुमार ने बताया कि इस बार वर्ष 2025 की थीम "हिंदी: एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज़" है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा के भाषाई आदान -प्रदान पर केंद्रित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित