वाराणसी , नवंबर 15 -- धार्मिक नगरी काशी में स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (वाराणसी) के तत्वावधान में दो दिवसीय 'समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव' और विहंगम योग संत-समाज का 102वां वार्षिकोत्सव 25 हजार कुंडीय 'स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ' उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित किया जा रहा है।
ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी बी.पी. सिंह ने बताया कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होंगे। सेवा, सत्संग एवं साधना की इस दिव्य त्रिवेणी में देश-विदेश से लोग आएंगे। विहंगम योग संत-समाज का वार्षिकोत्सव 25 व 26 नवंबर को स्वर्वेद महामंदिर, उमरहा में मनाया जाएगा।
25 नवंबर को 'अ' अंकित सफेद ध्वजारोहण किया जाएगा। आसान प्राणायाम, ध्यान का कार्यक्रम भी होगा। सायंकाल संत प्रवर श्री विज्ञानदेव महाराज की दिव्यवाणी 'जय स्वर्वेद कथा' का आयोजन होगा। 26 नवंबर को आसान प्राणायाम, ध्यान एवं 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सायंकाल संत प्रवर श्री विज्ञानदेव महाराज की दिव्यवाणी 'जय स्वर्वेद कथा' का आयोजन होगा। रात्रि आठ बजे सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज की अमृतवाणी भक्त सुनेंगे। विहंगम योग के क्रियात्मक ज्ञान की दीक्षा भी दी जाएगी।
26 नवंबर को पूरे परिसर में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए भारत के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ जापान, कनाडा, अमेरिका, लंदन समेत कई यूरोपीय देशों से श्रद्धालु आएंगे। इसमें कई बड़े उद्योगपति, बड़ी हस्तियां और प्रवासी भारतीय (एनआरआई) शामिल रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित