बाली (इंडोनेशिया) , नवम्बर 05 -- आठवीं विश्व वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक जीते।

एक से आठ नवंबर को बाली, इंडोनेशिया में आयोजित चैंपियनशिप में बुधवार को असम के पप्पू अहमद ने 54 किलोग्राम भार वर्ग और पप्पू गोगई ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारतीय टीम का खाता खोला। आरंभिक तौर के मुकाबले जीतने के बाद पप्पू गोगई को रोमानिया के एच रीबन और पप्पू अहमद को फिलिपींस के पॉन्ड्स हेनरी ने सेमी फाइनल मुकाबले में परास्त किया।

वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एशियन वोवीनाम फेडरेशन महासचिव प्रवीण गर्ग और वर्ल्ड वोवीनाम फेडरेशन पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय महासचिव शंकर महाबले ने बताया कि पप्पू भराली, साहिल बोरीवली और प्रगति शिंदे आरंभिक मुकाबले जीतकर पदक की दौड़ में शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित