भोपाल , नवंबर 04 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य राज्य की खिलाड़ी क्रांति गौड़ से आज वीडियो कॉल पर चर्चा की और उन्हें बधाई दी।
डॉ यादव ने सुश्री गौड़ से उनकी सफलता के बारे में चर्चा की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप एक करोड़ रुपए की राशि दिए जाने के बारे में जानकारी दी।
इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अपने लगन और परिश्रम से आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए, देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहिए। हमारी सरकार हर कदम पर अपने युवाओं और खिलाड़ियों के साथ है।
सुश्री गौड़ राज्य के छतरपुर जिले की निवासी हैं। उनकी इस सफलता से समूचे राज्य में जबर्दस्त प्रसन्नता का माहौल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित