श्रीगंगानगर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मीनाक्षी सेतिया अरोड़वंश गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएनएस) और माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन किया गया।
कॉलेज के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि शिविर में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीनल कोचर ने मानवाधिकारों की रक्षा को हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि हमें हमेशा इन अधिकारों के प्रति सजग और जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी स्वयंसेवियों को मानवाधिकारों की रक्षा करने की शपथ दिलाई। डॉ. कोचर ने कहा कि मानवाधिकार न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हैं बल्कि समाज की समानता और न्याय की नींव भी मजबूत करते हैं।
शिविर में व्याख्याता प्रो. सपना जुनेजा ने कानूनी दृष्टिकोण से मानवाधिकारों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रो. जुनेजा ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे इन अधिकारों का उल्लंघन समाज में असमानता और अन्याय को बढ़ावा देता है और कानूनी रूप से इनकी रक्षा कैसे की जा सकती है।
प्रो. अंजू सोनी, प्रो. बलवीरसिंह, एनएसएस प्रभारी प्रो. दीपक प्रजापत तथा प्रो. प्रियंका कुलरिया ने स्वयंसेवियों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित