जयपुर, सितम्बर 27 -- ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर शनिवार को एस.के.आई.टी. कॉलेज जयपुर में स्टैंडर्ड्स कार्निवल का आयोजन किया।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों एवं विभिन्न हितधारकों के बीच गुणवत्ता एवं मानकीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्निवल में राजस्थान से 45 से अधिक शीर्ष उद्योगों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने बीआईएस प्रमाणित उत्पाद प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रोडक्ट डेमोन्स्ट्रेशन तथा लाइव टेस्टिंग सेशन आयोजित किए गए। कार्यक्रम से 5000 से अधिक छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से लाभ लिया, जिन्हें मानकीकरण और गुणवत्ता की गहराई से जानकारी प्राप्त हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ एवं एसओजी) वी के सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेते हुए मानकीकरण को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि गुणवत्ता अपनाना न केवल उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि यह भारतीय उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी मजबूती प्रदान करता है।
विशिष्ट अतिथि एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव डी आर मेघवाल ने कहा कि गुणवत्ता मानकों का अनुपालन बुनियादी ढांचे के विकास और सतत प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बीआईएस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों और युवा इंजीनियरों को गुणवत्ता के महत्व से जोड़ने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित