एमसीबी, नवम्बर 15 -- छत्तीसगढ़ के एससीबी में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजी द्वारा ग्राम पाराडोल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों के प्रति जागरूक बनाना तथा उन्हें समय पर जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था।

शिविर का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्राम सरपंच द्वारा माँ सरस्वती और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच प्रक्रिया प्रारंभ की।

शनिवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, शिविर में मधुमेह और उच्च रक्तचाप समेत विभिन्न सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। कुल 102 ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ लिया। जांच के दौरान 34 लोग उच्च रक्तचाप से ग्रस्त पाए गए, वहीं 21 लोग मधुमेह से पीड़ित मिले। सभी मरीजों को तत्काल आवश्यक परामर्श, दवा और आगे के उपचार के निर्देश प्रदान किए गए।

शिविर की सतत मॉनिटरिंग सहायक नोडल अधिकारी अवनीश पांडे और जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजी की टीम, जिसमें ग्रामीण चिकित्सा सहायक रौतिया खान समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे, ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसे अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों की प्रारंभिक पहचान, रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में अत्यंत कारगर हैं। विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित यह शिविर ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित