अल्मोड़ा, सितम्बर 27 -- विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा नगर में पर्यटन विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

शनिवार सुबह सात बजे पर्यटन कार्यालय से साइकिल रैली का शुभारम्भ मेयर अजय वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली पाण्डेखोला एवं खत्याड़ी होते हुए करबला मार्ग से गुजरती हुई ऐतिहासिक मल्ला महल में समाप्त हुई।

इस अवसर पर भरतनाट्यम, कत्थक सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में संचालित होमस्टे के बीच आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त होमस्टे संचालकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित