पटना , अक्टूबर 08 -- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को बताया कि 09 अक्टूबर को26 वां विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाएगा।
श्री पांडेय ने आज बयान जारी कर कहा कि राज्य में जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के विशेष लाभ दिलाने के लिए समय-समय पर अभियान और विशिष्ट दिवस भी मनाए जाते हैं। इसी कड़ी में पूरे राज्य में कल 26 वां विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष यह दिवस लव योर आइज थीम पर आयोजित किया जायेगा। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी आंखों की देखभाल करने और नियमित जांच की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करना है।
श्री पांडेय ने कहा कि विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सरकारी अस्पतालों (राज्य,जिला,अनुमंडल स्तर), स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों पर जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में आँखों की देखभाल की आवश्यकता और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संबंधित (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री प्रदर्शित और वितरित की जाएगी। आंखों की देखभाल एवं जागरूकता बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, आई स्क्रीनिंग कैंप रैली तथा चिकित्सीय परामर्श शिविर इत्यादि के माध्यम से की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को अपनी आंखों की जांच और देखभाल के प्रति प्रेरित करना है। कार्यक्रमों के दौरान लिए गए फोटोग्राफ, वीडियो और मीडिया कवरेज को विभागीय ईमेल पर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे राज्य स्तर पर इन गतिविधियों का समुचित संकलन और मूल्यांकन किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित