भुज , नवंबर 21 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्रालय ने संकल्प लिया है कि सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) अगले पांच साल में विश्व का सबसे आधुनिक सीमा सुरक्षा बल बनेगा।

श्री शाह ने आज यहां कहा कि आने वाला एक साल बीएसएफ के पूर्ण आधुनिकीकरण को समर्पित होगा और उसके बाद का एक साल हमारे वीर जवानों और उनके परिजनों के कल्याण को पूरी तरह समर्पित होगा। इस दौरान बीएसएफ और केन्द्रीय गृह मंत्रालय अनेक योजनाओं के साथ जवानों और उनके परिजन के कल्याण की दिशा में कदम उठाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने संकल्प लिया है कि बीएसएफ को अगले पांच साल में विश्व का सबसे आधुनिक सीमा सुरक्षा बल बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हम अनेक योजनाएं लाने वाले हैं और वह मुश्किल हालात में सीमा पर तैनात जवानों के परिजन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार आपके कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में नारकोटिक्स की घुसपैठ के खिलाफ भी बीएसएफ ने ढेर सारे अभियान चलाए हैं और बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ ने 2025 में अब तक 18 हजार किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किए हैं, यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। बीएसफ देश की सभी सीमाओं पर घुसपैठ रोकने में जुटी है। घुसपैठ रोकना न केवल देश की सुरक्षा के लिए जरुरी है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भी आवश्यक है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कुछ राजनीतिक दल 'घुसपैठिया हटाओ' के अभियान को कमजोर करने में लगे हैं। वो राजनीतिक दल चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची शुद्धिकरण के काम का भी विरोध कर रहे हैं। हमारा प्रण है कि हम इस देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित