भोपाल , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एचआईवी/एड्स जागरूकता के लिए 1 दिसंबर 2025 को राजधानी भोपाल में भव्य मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं और आमजन में जागरूकता बढ़ाना है।
मानव श्रृंखला गठन का उद्घाटन सत्र प्रातः 9:30 बजे गौहर महल के पार्किंग ग्राउंड (रेतघाट चौराहा, भोपाल) में होगा। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर मानव श्रृंखला की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम के तहत वीआईपी रोड के दोनों ओर लगभग 1500 युवा और जनसामान्य हाथों में हाथ डालकर एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्र-छात्राएं, नोडल टीचर, समिति से संबद्ध अशासकीय संस्थाएं, सामाजिक संगठन, निजी चिकित्सा महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, डेंटल कॉलेज और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित लगभग 1500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित