लखनऊ , अक्टूबर 08 -- ग्लोबल बिग कैट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से आए लगभग 1400 फोटो में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ की अद्भुत फोटो ने पुरस्कार जीता।
फोटोग्राफर जीतेंद्र चावरे को पुरस्कार के रूप नकद राशि और दुधवा में स्थित जागीर मनर में चार दिन और तीन रात रुकने का अवसर मिला। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस,केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, आर्ट्स माएस्ट्रो और उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म विकास बोर्ड की ओर से आयोजित की गई थी।
वन्य जीव सप्ताह के अंतिम दिन यानी आठ अक्टूबर को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने एआर-वीआर तकनीकी के माध्यम से दुधवा टाइगर रिजर्व और पीलीभीत टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। उन्होंने काफी देर तक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लिया। उन्होंने प्रकृति की विरासत की न केवल सराहना बल्कि पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सहित अन्य देशों से आए फोटोग्राफर्स व अन्य लोगों से दुधवा और पीलीभीत समेत प्रदेश के अन्य टाइगर रिज़र्व का भ्रमण करने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित