वाराणसी , जनवरी 25 -- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की मंगला आरती में अब 250 की जगह 500 श्रद्धालुओं को टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लाखों की भीड़ उमड़ रही है। इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंगला आरती के लिए नियमित टिकटों की संख्या 500 कर दी गई है।
शनिवार को परीक्षण के तौर पर श्रद्धालुओं की संख्या 250 से बढ़ाकर 475 की गई थी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने रविवार को बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। टिकट आसानी से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। यदि टिकट बुक न हो पाए तो अपनी समस्या और संपर्क नंबर छोड़ दें, मंदिर प्रशासन द्वारा समय रहते सहायता प्रदान की जाएगी।
ऑनलाइन माध्यम से एक महीने तक के टिकट बुक किए जा सकते हैं। उपलब्धता के आधार पर टिकट जारी किया जाएगा। मंगला आरती के दौरान गर्भगृह के चारों द्वारों पर कुछ श्रद्धालु बैठ सकते हैं। साथ ही एलईडी स्क्रीन पर भी आरती का दर्शन किया जा सकेगा। बीते पांच दिनों में लगभग 1,400 श्रद्धालुओं ने मंगला आरती का दर्शन किया है। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और बेहतर सुविधा के लिए न्यास द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित