वाराणसी , दिसंबर 30 -- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत वाराणसी में विभिन्न पारंपरिक ट्रेडों जैसे लोहार, सुनार, राजमिस्त्री, हलवाई, बढ़ई से जुड़े कारीगरों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में निःशुल्क प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किए जाने के लिये आवेदन करने की तारीख तीन जनवरी तक निर्धारित की गयी है। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ने बताया कि योजना में आवेदन के लिये आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एससी, ओबीसी वर्ग के लिए), आयु प्रमाण पत्र, शिक्षित होने पर शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी जानकारी रखने पर तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र आवश्यक हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित