कोंडागांव , नवंबर 16 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में एकता और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ में कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोरगांव से विश्रामपुरी तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें कांकेर सांसद भोजराज नाग, विधायक नीलकंठ टेकाम, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, भाजपाजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। हाथों में तिरंगा झंडा थामे सैकड़ों प्रतिभागियों ने लगभग 10 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।

रविवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सांसद भोजराज नाग ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को देश की अखंडता और एकता का प्रतीक माना जाता है, उनकी 150वीं जयंती पर निकाली गई यह सद्भावना यात्रा भारत की एकजुटता का परिचय है। उन्होंने कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने के लिए एकता सबसे बड़ी शक्ति है और इसी उद्देश्य को लेकर यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई है, ताकि हर वर्ग में राष्ट्रनिर्माण की चेतना जागृत हो।

विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि इस सद्भावना यात्रा का प्रमुख उद्देश्य समाज को जोड़ना और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करना है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं लाभार्थियों तक निर्बाध रूप से पहुंचे, यह सुनिश्चित करना जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर प्लेट लगवाने वाले हितग्राही भरत केमरो के घर पहुंचकर सांसद एवं विधायक ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और योजना का लाभ मिलने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में भारत तेजी से अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, और यह योजना आमजन को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रही है।

रन फॉर यूनिटी के सफल आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह औरराष्ट्रीय भावना का संचार किया तथा लोगों ने इसे सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित