लखनऊ , अक्टूबर 27 -- समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों में विशेष सघन परीक्षण (एसआईआर) कराया जाना भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है। मैनपुरी में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा " इतने वर्षों से चुनाव हो रहे हैं, क्या वे सभी अलोकतांत्रिक थे। अगर नहीं, तो अब एसआईआर कराने के पीछे आखिर मंशा क्या है। यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश है।"श्रीमती यादव ने आराेप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जब-जब सत्ता में आती है,तब-तब पुलवामा और पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं। सरकार आज तक इतनी बड़ी घटनाओं को करने वालों को पकड़ नहीं पाई है। संसद में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की बात कहने वाली भाजपा अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी। भाजपा झूठे वायदे करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित