खरगोन , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश में खरगौन जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त इकबाल आदिल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 185 खरगोन के पोलिंग स्टेशन नंबर 394 की बीएलओ सपना कर्मा को निलंबित किया है।
सपना कर्मा देवलगांव में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने मतदाता सूची संबंधी अभिलेख नेट पोर्टल पर दर्ज नहीं किए और खरगोन तहसील कार्यालय की इलेक्शन शाखा में बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड की प्रतियां जमा नहीं कीं। इसके अतिरिक्त, वे बिना सूचना के बीएलओ प्रशिक्षण से भी अनुपस्थित रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित