बारां , नवंबर 19 -- राजस्थान में बारां जिले में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण के कार्य में प्रगति की जांच के लिए बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल ने उपखण्ड शाहबाद में गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, बीडीओ दीपचन्द नागर भी मौजूद रहे।

श्री जनागल ने निरीक्षण में ग्राम पंचायत शाहबाद के भाग संख्या 143, 144, 145, ग्राम पंचायत शुभघरा के भाग संख्या 200, 201 एवं ग्राम पंचायत मुंडियर के भाग संख्या 195, 196, 202 एवं 203 सहित क्षेत्र का दौरा करके पुनरीक्षण कार्याे की जांच करते हुए बूथ लेवल अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्र वितरण एवं भरे हुए फार्म का पुनः संग्रहण की स्थिति का अवलोकन किया।

उन्होंने मतदाताओं द्वारा भरे जाने वाले गणना प्रपत्र का अवलोकन किया और इस कार्य में बीएलओ एवं मतदाता को प्रपत्र भरने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बीएलओ को प्रपत्र में गलतियां सुधार कर नियमानुसार प्रपत्र भरवाने के लिए निर्देशित किया और समस्याओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि गणना फार्म संकलित करने के साथ ही समय पर डिजिटाइजेशन करते हुए त्वरित गति से कार्य किया जाये और फील्ड में भ्रमण के दौरान सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित नहीं रहे ताकि प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। साथ ही प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए स्थापित हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित