पन्ना , दिसंबर 29 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी के कारण गंभीर संकट में हैं। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद लंबे समय से रिक्त होने से सोनोग्राफी सुविधा पूरी तरह ठप है। लाखों रुपये की लागत से उपलब्ध आधुनिक सोनोग्राफी मशीनें उपयोग के अभाव में बेकार पड़ी हैं।

सोनोग्राफी सुविधा बंद होने का सबसे अधिक असर गरीब मजदूरों और मध्यम वर्गीय मरीजों पर पड़ रहा है। मरीजों को मजबूरी में निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां जांच के लिए भारी शुल्क वसूला जा रहा है। आयुष्मान कार्डधारी और दूरदराज के ग्रामीण मरीज, जो मुफ्त इलाज की उम्मीद में अस्पताल पहुंचते हैं, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित