भोपाल, 14 नवम्बर 2025 (वार्ता) विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, भोपाल विभाग (शाखा भोपाल) में 15 नवम्बर को गीता के पारिवारिक और सामाजिक जीवन में महत्व पर आधारित विशेष विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय "गीता मेरे परिवार में" निर्धारित किया गया है।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा भोपाल के विधायक भगवान दास सबनानी उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एस. के. जैन होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष हनुमंत राव होंगे, जो गीता के पारिवारिक जीवन में अनुप्रयोग और उसके व्यवहारिक स्वरूप पर मार्गदर्शन देंगे।

विमर्श कार्यक्रम 15 नवम्बर 2025 को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल विवेकानन्द केन्द्र, ई-32, 45 बंगले, नॉर्थ टी. टी. नगर, भोपाल निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम आयोजकों ने अधिकाधिक नागरिकों से उपस्थित होकर गीता के प्रेरक संदेशों का लाभ लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित