भरतपुर , नवम्बर 04 -- राजस्थान में धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे मोटर साइकिल पर सवार दो परिवारों को बदमाशों ने लूटपाट करके उन्हें घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि देर रात विवाह समारोह से दो दम्पती मोटर साइकिल से लौट रहे थे कि राजमार्ग पर सुआ के बाग के पास एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश आये और उन्होंने दम्पती की दोनों मोटर साइकिलों को लात मारकर गिरा दिया। इससे दो महिलायें और एक बच्चा घायल हो गया। बाद में बदमाशों ने महिलाओं के मंगल सूत्र और अन्य सभी स्वर्णाभूषण और नकदी लूट लिये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की पहचान करके एक आरोपी चंद्रभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित