सिरसा , अक्टूबर 24 -- हरियाणा के सिरसा में ओटू हेड पर एक विवाहिता ने शुक्रवार को आत्महत्या का हाईवोलटेज ड्रामा किया। महिला हाथ में कुल्हाडी लेकर पहुंची ओर घग्घर नदी के यहां राजस्थान की ओर छोड़े जाने वाले पानी के गेट के पास उतर गई।
महिला जोर-जोर से शोर मचाने लगी और बोली की वह यहां आत्महत्या करने के लिए आई है। महिला का ड्रामा देख राहगिरों की वहां भीड़ जमा हो गई। उपस्थित लोगों ने महिला को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वह पानी में कूदने की बात कहती रही। वहां मौजूद लोगोंं में किसी एक ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पाकर डायल 112 के साथ-सााि रानियां पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने महिला को समझाकर शांत किया और वहां से बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों ने उसकी पहचान पूछी तो उसने अपना नाम मनजीत कौर निवासी गांव कुताबढ़ बताया। उसका मायका जिला के गांव बड़़ागुढ़़ा में है और करीब 15 साल पहले उसकी शादी कुत्ताबढ़़ निवासी मंगा सिंह बराड़ केसाथ हुई थी। उसका एक 13 साल का बेटा है। मंगा सिंह बराड़ एडमिशन कंसल्टेंसी का काम करता है और सिरसा में उसका ऑफिस है।
महिला ने सुसाइड का कारण पूछने पर पुलिस को बताया कि उसका पति चरित्रहीन है तथा वह सिरसा में एक महिला पुलिस कर्मी के साथ लिव इन रिलेशनशीप में सिरसा में ही रहता है तथा कभी-कभार ही उसके पास गांव में आता है। मनजीत गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। मनजीत ने आरोप लगाया कि उसका पति मंगा सिंह जिस महिला पुलिसकर्मी के साथ रह रहा है वही उसे भडकाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित