सरगुजा , अक्टूबर 06 -- सरगुजा ज़िले के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रवाई में सोमवार को एक खूनी संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में एक पहाड़ी कोरवा (अति संरक्षित जनजाति) समुदाय के व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी मोहर साय उम्र 27 वर्ष मौके से फरार हो गया है। जिस पहाड़ी कोरवा की हत्या हुई है उसका भाई विवाहिता को लेकर भागा है। हत्यारे को शक था कि पत्नी को भगाने में मृतक की भूमिका थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह विवाद पीड़ित की पत्नी के भागने की आशंका को लेकर हुआ है। आपसी तनाव के बीच आरोपी ने पीड़ित पर हमला किया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
मामले की सूचना मिलते ही धौरपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जगह का निरीक्षण किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि यदि उन्हें आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित