श्रीगंगानगर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे में एक 45 वर्षीय विवाहिता की घर में पानी की डिग्गी में डूबने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष द्वारा तंग किया जाता था और उसकी हत्या करके शव को डिग्गी में फेंक दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मौत की परिस्थितियां संदिग्ध होने के कारण उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को तीन चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित