जयपुर , नवंबर 16 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विरासत को विकास से जोड़ने की दिशा में काम करने की जरुरत बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी बात करते हैं और इस दिशा में कार्य करना चाहिए।

श्रीमती दिया कुमारी ने रविवार को यहां 19 नवंबर को होने वाले संभाग स्तरीय घूमर-2025 महोत्सव की तैयारियाें को लेकर आयोजित महिला मोर्चा, महिला पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री मोदी विरासत को विकास से जोड़ने की बात करते हैं, इसलिए हमें भी इसी दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने अब तक किए गए प्रचार-प्रसार की समीक्षा की और कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर घूमर महोत्सव को बढ़ावा देना होगा ताकि प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और विरासत अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने रीति-रिवाज़ और त्योहारों को बड़े स्तर पर मनाएं, जिससे नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके और उससे जुड़े रह सके।

उन्होंने बताया कि घूमर कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है और इसकी बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर इसे आगे और विस्तारित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर भी सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित