बेंगलुरु , दिसंबर 26 -- स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (77) के लगातार दूसरे अर्धशतक और कप्तान ऋषभ पंत (70) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप डी मैच में शुक्रवार को सात रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

दिल्ली ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 254 रन बनाने के बाद गुजरात को 474 ओवर में 247 रन पर निपटा दिया। विराट कोहली को 77 रन और दो कैचों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले विराट ने इस मुकाबले में अपनी फॉर्म जारी रखते 61 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाये जबकि पंत ने 79 गेंदों पर 70 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। हर्ष त्यागी ने 40 और सिमरजीत सिंह ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से विशाल जायसवाल ने 42 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।

गुजरात की तरफ से आर्य देसाई ने 57 और सौरव चौहान ने 49 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से प्रिंस यादव ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा और अर्पित राणा को दो-दो विकेट मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित