हनोई , अक्टूबर 08 -- वियतनाम में तूफान मैटमो के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये हैं। वियतनाम आपदा और डाइक प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण 15 हजार 700 से अधिक घर जलमग्न हो गये और 400 से अधिक अन्य क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि 14 हजार 600 हेक्टेयर से अधिक धान और अन्य फसलें जलमग्न हो गयीं।
इसके अलावा 97 हजार से अधिक पशुधन और मुर्गे मारे गये या बह गये, जबकि उत्तरी पर्वतीय और उत्तर-मध्य प्रांतों में 602 स्थानों पर बाढ़, भूस्खलन और यातायात बाधित हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित