हनोई , नवंबर 07 -- मध्य वियतनाम में तूफ़ान कालमेगी के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये हैं।

स्थानीय दैनिक लाओ डोंग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तीन मौतें डाक लाक प्रांत में हुईं, जबकि अन्य दो गिया लाई प्रांत में हुईं।

स्थानीय अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पूरे क्षेत्र में 52 घर ढह गये और 2,593 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय अधिकारी नुकसान का आकलन और राहत कार्य जारी रखे हुए हैं।

वियतनाम के कृषि एवं पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि तूफ़ान आज तड़के एक उष्णकटिबंधीय दबाव क्षेत्र में कमज़ोर हो गया और फिर दक्षिणी लाओस के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित