नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट विमान किराये का बकाया चुकाने के लिए लीज पर विमान देने वाली कंपनियों को ऋण के बदले वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करेगी।
स्पाइसजेट की मंगलवार काे हुयी 41वीं आम बैठक में कुल छह प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी। इसमें लीज पर जिन कंपनियों के विमान लिये गये हैं उनके ऋण के बदले उन्हें वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव भी शामिल था।
इसके अलावा जीएएसएल एविएशन होल्डिंग्स लिमिटेड के लीज ऋण को भी वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर में बदलने के एक अलग प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी।
कंपनी इन दिनों विभिन्न उपायों के माध्यम से अपना ऋण कम करने की कोशिश कर रही है। वह विमान लीज पर लेने वाली कंपनियों को भुगतान करने में पूर्व में चूक करती रही थी जिसके कारण उनका भी काफी कर्ज हो गया है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 235 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
कंपनी ने इस महीने बताया था कि उसने कार्लाइल एविएशन मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ 12.12 करोड़ डॉलर की बकाया लीज राशि को रिस्ट्रकचर करने के लिए शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित