वाराणसी , अक्टूबर 31 -- वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयर पोर्ट के निदेशक ने शुक्रवार को साफ किया कि पिछली 26 अक्टूबर को शारजाह जा रहे विमान में गड़बड़ी के बाद हंगामे की शिकायत आई थी। इसे संज्ञान में लेते हुए संबंधित एयरलाइंस से बातचीत की गई। इसमें यही बातें सामने आईं कि विमान का टायर फटने की घटना हुई थी। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया था। किसी भी तरह के हंगामे की बात सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह उड़ान संख्या IX-183 टैक्सीवे पर वापस लौट आई थी, क्योंकि विमान के टायर के फटने की घटना हुई थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया था और विमान को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड घोषित किया गया।

हवाई अड्डा तथा एयरलाइन टीमों द्वारा यात्रियों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था, जलपान एवं समय-समय पर जानकारी प्रदान की गई। कुछ यात्रियों को होटल में ठहराया गया तथा उन्हें अगले दिन की उड़ान में समायोजित किया गया। शेष यात्रियों को उसी दिन रात्रि 23:55 बजे की निर्धारित उड़ान में समायोजित कर प्रस्थान कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित