शिमला, सितंबर 26 -- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अधिकारी एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( एचपीपीसीएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा को दंडात्मक कार्रवाई से मिली अंतरिम संरक्षण की अवधि शुक्रवार को बढ़ा दी।

मामले की सुनवाई छह अक्टूबर को होगी।

न्यायमूर्ति वीरिंदर सिंह की एकल पीठ ने मामले से जुड़ी दो जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से पेश हुए वकील जनेश महाजन ने मीणा को पहले दी गई अंतरिम राहत की अवधि बढ़ाने का विरोध नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित