लखनऊ , नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "अहीर रेजीमेंट की मांग समाजवादी पार्टी अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी शामिल कर चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में वर्दी पहनकर सेवा करने का उत्साह है, इसलिए विभिन्न समुदायों द्वारा उठाई जा रही रेजीमेंट की मांगों पर केंद्र सरकार को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए और बड़े पैमाने पर भर्ती के अवसर बढ़ाने चाहिए।"श्री अखिलेश यादव ने बुधवार को फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर के साथ उनकी नई फिल्म ''120 बहादुर'' को लखनऊ के एक निजी मॉल स्थित थिएटर में देखा। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांगला पोस्ट पर मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में अहीर रेजीमेंट के 120 वीर सैनिकों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस और शौर्य पर आधारित है। फिल्म प्रदर्शन के दौरान फरहान अख्तर स्वयं अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे।
फिल्म देखने के बाद श्री अखिलेश यादव के साथ उपस्थित पार्टी के विधायकों, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के बलिदान और बहादुरी की सराहना की। मीडिया से बातचीत में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि ''120 बहादुर'' हमारे वीर जवानों की वास्तविक वीरता पर आधारित प्रेरक फिल्म है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे साहसी सेनाओं में से एक है, जो कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करती है।
उन्होंने मेजर शैतान सिंह के परमवीर चक्र सम्मान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह फिल्म नई पीढ़ी को सेना के साहस और त्याग से परिचित कराती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने फिल्म टीम को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे देशभक्ति से ओतप्रोत सिनेमेटिक प्रयास अवश्य देखने चाहिए।
इसी दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर चीन के मुद्दे को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति विफल रही है। चीन सीमा पर घुसपैठ कर रहा है और भारतीय बाजार चीनी सामानों से भर चुका है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सरकार को इस दिशा में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित