जोहान्सबर्ग , नवम्बर 22 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन से अलग विभिन्न देशों के नेताओं के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की। इन मुलाकातों के दौरान भारत, आस्ट्रेलिया और कनाड़ा ने प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी पर हस्ताक्षर भी किये।
श्री मोदी जी 20 देशों के नेताओं के 20 वें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। शिखर सम्मेलन से इतर उन्होंने इन नेताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज , कनाड़ा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी , ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर , संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग से मुलाकात की। उन्होंने सिलसिलेवार सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी।
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और कनाड़ा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से एक साथ मुलाकात को उन्होंने 'तीन तरफा प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी' करार दिया। उन्होंने कहा कि तीनों देश भविष्य की पीढियों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित