पटना , दिसंबर 08 -- बिहार के कृषि विभाग के मंत्री राम कृपाल यादव ने सोमवार को कहा कि विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया जायेगा।

श्री यादव ने आज कृषि विभाग में आयोजित बजट एवं व्यय से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति एवं उनके विरुद्ध व्यय की प्रगति का विस्तार से अवलोकन किया गया। बैठक में कृषि निदेशालय, उद्यान निदेशालय, विपणन निदेशालय, डिजिटल कृषि निदेशालय एवं भूमि संरक्षण निदेशालय के सभी योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग, कार्यान्वयन की गति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कृ़षि मंत्री ने समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का कार्यान्वयन समय पर तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में विभाग में जो राशि का उपबंध किया गया है उसको समय सीमा के अन्दर खर्च किया जाये, जिससे सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाई गई योजनाओं का लाभ सीधे और शीघ्रता से किसानों तक पहुंच सके।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी कृषि योजनाएँ किसानों की आय वृद्धि, उत्पादन क्षमता विस्तार और तकनीकी आधुनिकीकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के लिए आवंटित राशि का उपयोग समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। योजनाओं को जमीन पर उतारना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

श्री यादव ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभायें और यह सुनिश्चित करें कि लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे। उन्होंने योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति की समय-समय पर अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिससे बेहतर प्रदर्शन की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं को क्रियान्वित करने की गति को और तीव्र किया जाए जिससे विभाग की सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जा सके तथा प्रत्येक योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक सुनिश्चित किया जा सके।

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसानों तक लाभ पहुंचाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य आधारित कार्ययोजना तैयार कर व्यय प्रगति को गति देने, फील्ड स्तर पर कार्यों की सतत निगरानी करने तथा किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की कृषि एवं किसानों के लिए ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे है। इसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाकर योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से एवं समय पर धरातल पर उत्तारने की जिम्मेवारी कृषि विभाग की है। योजनाओं का परिणाम धरातल पर दिखना चाहिए। किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ही विभाग की उपलब्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित