गोरखपुर , दिसम्बर 07 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने गोरखपुर एवं महराजगंज के विभागाध्यक्षों के साथ अलग.अलग बैठक कर विभिन्न जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गये पत्रों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने 2022 से अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों पर विभागवार की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियो के पत्रों पर कृत कार्यवाही की सूचना लिखित रूप से सम्बधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाये।

उन्होंने पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन, चकबंदी सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

श्री कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अगली बैठक में सभी विभाग वर्ष 2022 से 2025 की अवधि में प्राप्त जनप्रतिनिधियों के पत्रों की संख्या, उनके निस्तारण की प्रगति तथा सदस्यों को अवगत कराने की स्थिति आदि सभी बिंदुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित