बेंगलुरु, अक्टूबर 16 -- सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी विप्रो को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 3,250 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

कंपनी ने गुरुवार को वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि तिमाही के दौरान सालाना आधार पर उसका सकल शुद्ध लाभ 1.2 प्रतिशत बढ़कर 3,250 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कुल राजस्व 1.8 प्रतिशत बढ़कर 22,700 करोड़ रुपये हो गया।

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा खंड से प्राप्त राजस्व 2,60.43 करोड़ डॉलर रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही 0.7 प्रतिशत बढ़ा है। तिमाही के दौरान 285.3 करोड़ डॉलर के बड़े ऑर्डर मिले।

विप्रो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनि पल्लिया ने वित्तीय परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यूरोप और एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया में कारोबार फिर से बढ़ रहा है जिससे राजस्व में वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी के परिचालन से प्राप्त लाभ बहुत सीमित दायरे में स्थिर बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित