बेंगलुरु , जनवरी 16 -- देश की अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का परिचालन राजस्व समेकित आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 23,555.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसके बावजूद खर्च में हुई वृद्धि से तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 3,145 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसने 3,366.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
विप्रो के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर छह रुपये के आंतरिक लाभांश की घोषणा की है। अंतरिम लाभांश 27 जनवरी की शेयरधारिता के आधार पर दिया जायेगा। भुगतान 14 फरवरी को किया जायेगा।
विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सीरीन पिल्लई ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी के विस्तार का आधार विस्तृत हुआ है जो अपेक्षा के अनुरूप है। एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) रणनीतिक अनिवार्यता बनता जा रहा है।
कंपनी ने बताया है कि आईटी सेवाओं के खंड में राजस्व 0.2 प्रतिशत बढ़कर 263.54 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इस खंड में परिचालन लाभ तिमाही आधार पर 17.6 प्रतिशत बढ़ा। तिमाही के दौरान प्रति शेयर राजस्व सालाना 7.2 प्रतिशत घटकर 2.98 रुपये रह गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित