पटना , दिसंबर 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने बुधवार को कहा कि विपक्ष के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं बचा है।

श्री पटेल ने बयान जारी कर कहा कि विपक्ष ने विकास, महंगाई, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे वास्तविक जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने के बजाये अपनी पूरी राजनीति को केवल "वोट-चोरी" जैसे आधारहीन और भ्रम फैलाने वाले आरोपों तक सीमित कर ली है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाकर विपक्ष अपनी हार की आशंका को पहले ही ढ़ाल बना लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो विज़न है, न नीति और न ही नीयत।आज जनता जागरूक है, वह खोखले नारों और झूठे आरोपों में विश्वास करने वाली नहीं है। जनता विकास देखती है, काम देखती है और परिणाम के आधार पर निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह भ्रम फैलाने की राजनीति छोड़कर जनहित के वास्तविक मुद्दों पर गंभीरता से सोच करे,अन्यथा आने वाला समय उसके लिए और भी कठिन साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित