पटना, सितंबर 28 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को कहा कि विपक्ष की राजनीति सिर्फ़ नकारात्मकता और भ्रम पर आधारित है।
श्री नवीन ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों को देशहित में चलाए जा रहे किसी भी कदम को स्वीकार करने की आदत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब-जब देश विकास की नई उंचाइयों को छूता है, तब-तब विपक्ष केवल भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह करने का काम करता है।
मंत्री श्री नवीन ने कहा कि एक ओर पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए नये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से खुश है, व्यापारी वर्ग से लेकर आम जन तक इसे स्वागत योग्य मान रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष केवल गुमराह करने और झूठा भय दिखाने में व्यस्त है।उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति सिर्फ़ नकारात्मकता और भ्रम पर आधारित है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेज़ी से वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नया जीएसटी न केवल व्यापारियों के लिए सरलता लाएगा, बल्कि यह छोटे व्यवसायों को भी राहत देगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था और सशक्त होगी, जिससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मंत्री ने कहा कि बिहार की धरती पर भी विपक्ष ने युवाओं को भड़काने और आंदोलन खड़ा करने का प्रयास किया था, लेकिन जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया। बिहार की जनता विकास चाहती है, अराजकता नहीं। यही कारण है कि विपक्ष चाहे जितनी भी अफवाहें फैलाए, जनता अब उनकी सच्चाई को भलीभांति समझ चुकी है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। नयी जीएसटी जैसे निर्णय भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और अधिक मज़बूत करेंगे। यह कदम केवल कर व्यवस्था में सुधार नहीं है, बल्कि यह भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक फैसला है।
मंत्री श्री नवीन ने कहा कि गठबंधन दलों को देश की प्रगति रास नहीं आ रही है। वे केवल सत्ता की राजनीति में उलझे हुए हैं और हर सकारात्मक कदम का विरोध करते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता अब विकास और प्रगति के साथ है, और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को सिरे से नकार चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित