नागपुर , दिसंबर 08 -- महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को फडणवीस सरकार पर विपक्ष को चुप कराने और महाराष्ट्र को 'गुजरात की तरह अलोकतांत्रिक तरीके से' चलाने का आरोप लगाया।

नागपुर में विधानमंडल परिसर में श्री पटोले ने कहा कि सरकार व्यवस्थित तरीके से विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) का पद न देकर सरकार ने लोकतंत्र के एक महत्वपूर्ण स्तंभ को हटा दिया है। उन्होंने संख्या बल पर आधारित सरकार के तर्क को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे फैसलों के लिए कोई मार्गदर्शक सिद्धांत नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जब वे सत्ता में थे, तो उन्होंने सिर्फ़ दो सीटों वाली पार्टियों को भी नेता प्रतिपक्ष का पद दिया था।

कांग्रेस नेता ने सत्ताधारी गठबंधन की नेतृत्व शैली की आलोचना की और कहा कि गुजरात जैसे मॉडल को अपनाकर राज्य को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित