पटना , दिसंबर 12 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां चुनाव के बाद एक बार फिर समाज को जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने की साजिश में लगी हैं, लेकिन विकास, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे वास्तविक मुद्दों को समझ चुकी जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
श्री पटेल ने आज बयान जारी कर कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए विपक्षी दल लोगों के बीच जातीय भावनाओं को भड़काने का हथकंडा अपना रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि बिहार की जनता अब इस पुरानी, घिसी पिटी राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य तेजी से उद्योग, महिला उद्यमिता, बुनियादी ढांचा, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे में विपक्ष का जातीय ध्रुवीकरण का खेल सिर्फ उनकी हताशा, दिशाहीनता, और विकास विरोधी प्रवृत्ति को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास विकास पर कोई ठोस प्रस्ताव नही है। उनके पास विज़न,नेतृत्व और उचित रोडमैप तीनो नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित