नयी दिल्ली: , जनवरी 04 -- दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष सूद से विपक्षी दलों के नेताओं और प्रवक्ताओं को लेकर दिये गये बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है।

डॉ. कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं दिल्ली कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के एक हालिया बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि श्री सूद ने विपक्षी दलों के नेताओं और प्रवक्ताओं को लेकर कहा था कि आज कुछ नेता ऐसे हैं जो कभी झुग्गियों में रहते थे, वो अब खुद को राष्ट्रीय प्रवक्ता या वरिष्ठ नेता कहलाने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित